गुरुग्राम में नौकरी देने पहुंचीं 26 कंपनियां

By: Dec 4th, 2021 12:05 am

चंडीगढ़, 3 दिसंबर(ब्यूरो)

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय गुरुग्राम कैंपस में शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर 2021 का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि, विशेष आमंत्रित सीईओ, इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड जॉन अलेक्स शामिल हुए। मेगा जॉब फेयर में इक्विटास स्मॉल फाइनांस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सत्या फाइनांस, आईटीएम स्किल अकादमी, आएसा जॉब कंसल्टेंट, ब्रॉडवे कंसल्टेंट, मोहित कंसल्टेंट, तंवर प्लेसमेंट सर्विसेज, वर्क एक्सए ग्लोबल इन्नोवे सोर्स, डीजीए प्लेसमेंट, सील एचआर सर्विसेज (नीम), वी 4 जोब्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जी 4 सिक्योरिटी सर्विसेज, टीम लीज, यूथ 4 जॉब्स फाउंडेशन, विविडीन टेक्नोलॉजीज, प्रगति इन्फ्रा सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपेंडेंट हैल्थ केयर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (हेअल्थियन्स), मेन्टोकॉर्ट डीजी गुरु सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, माहले आनंद फि़ल्टर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, बेल्ज़ इंस्ट्ू्रमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बायजूस थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें प्रतिभगियों को ऑफर लैटर दिया गया।

इस दौरान मुख्यातिथि श्री मूलचंद शर्मा हरियाणा सरकार ने कहा कि हरियाणा एवं भारत को सक्षम बनाना है। विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा, विशेष आमंत्रित सीईओ इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेडजॉन अलेक्स एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की विभिन सेक्टर्स की 26 अधिक कंपनियों ने जॉब फेयर में भाग लिया। इस दौरान ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से 1500 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में और भी इस तरह के जॉब फेयर करेगा। उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। जॉब फेयर के दौरान पूर्ण डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, डीन अकादमिक प्रो. ज्योति राणा, डीन प्रो. ऋषिपाल, डीन प्रो. सुरेश कुमार, डीन प्रो. निर्मल सिंह, प्रो. रणजीत सिंह एवं विश्वविद्यालय का समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App