आंजभोज में पानी के लिए 27 करोड़

By: Dec 3rd, 2021 12:54 am

ऊर्जा मंत्री ने पेश किया विकास का ब्योरा, मुख्यमंत्री दौरे के दौरान करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब
बहु-उद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने जिला सिरमौर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान गुरुवार क्षेत्र के आंजभोज क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलाथा बढाणा के ग्राम बढाणा में लोगों की मांगों व जन समस्याओं को सुना। जनसभा मेंं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आंजभोज क्षेत्र में दौरा करवाया जाएगा । उन्हीं के कर कमलों से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का स्थाई समाधान होगा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की लो वोल्टेज की समस्या पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को दो माह के अंदर समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि 27 करोड़ रुपए की लागत से खोदरी माजरी से पानी लिफ्ट किया जाएगा, जिससे आंजभोज के क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। 10 करोड़ रुपए की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन का शिलान्यास भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल उत्तराखंड को जोडऩे वाला भगेणी पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बढाणा में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 4.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत कलाथा बढाणा के लोगों की मांग पर एक पशु औषधालय व उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया। किल्लौड़ में किसी भी सरकारी बैंक की शाखा खोलने, ग्राम कलाथा, बढाणा, किल्लौड़ तथा खोदरी माजरी को मिलाकर एक नया पटवार खाना किल्लौड़ में खोलने व किल्लौड़ की अनुसूचित जाति बस्ती झेडा वार्ड नंबर-4 में नया ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग रखी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री देवराज चौहान, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, दिनेश नेगी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्रिहोत्री व प्रधान देवराज नेगी सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App