465 नन्हे वैज्ञानिक दिखाएंगे टेलेंट

By: Dec 3rd, 2021 12:43 am

जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की तिथियां निर्धारित, 14 से 16 दिसंबर तक होगी ऑनलाइन स्पर्धा
अजय रांगड़ा-मंडी
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता की तिथियां निर्धारित कर दी हंै। तीन दिवसीय जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता 14 से 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस दौरान निजी व सरकारी स्कूलों की उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित 465 नन्हें वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। विभाग से समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगामी सप्ताह से तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बता दें कि गत माह मंडी जिला में 29वें खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में 10 खंडों के 3208 प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया था। इस बाल विज्ञान मेले में सभी गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से करवाई गईं। इस दौरान स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन जिला स्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया।

जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 465 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता की क्विज स्पर्धा में 92 छात्र-छात्राएं भाग लेगें। इस दौरान जूनियर शहरी क्षेत्र से 14 विद्यार्थी, ग्रामीण से 24, सीनियर अर्बन से 14 और ग्रामीण क्षेत्र से 20 और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 20 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके अलावा साइंस एक्टीविटी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से 150, मॉडल प्रतियोगिता में 30, मैथ ओलंपियाड में 30 और सर्वे रिपोर्ट में 160 नन्हें वैज्ञानिक भाग लेंगे। जिला स्तरीय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करीब 47 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए होगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी के जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अशोक वालिया ने बताया कि जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 14 दिसंबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए जाएंगेे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App