सीमा कालेज में अभिषेक ने लिखा सबसे बढिय़ा नारा

By: Dec 2nd, 2021 12:57 am

स्टाफ रिपोर्टर-रोहड़ू
रेड रिबन क्लब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा की ओर से विश्व एड्स दिवस मनाया गया । इस उपल्क्ष पर रेड रिबन क्लब सीमा द्वारा कई प्रकार कि गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें एचआईवी एड्स पर नारा लेखन प्रतियोगिता , चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन गतिविधियों में रेड रिबन क्लब सीमा के लगभग 70 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया । इसके अलावा क्लब सीमा द्वारा इस उपलक्ष पर जागरूकता रैली तथा नुकढ़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसके तहत विद्यार्थियो को एचआईवी एड्स से संबंधित जानकारियां प्रदान करते हुए एचआईवी एड्स के नियंत्रण पर विचार -विमर्श किया गया। जिसमे नौजवानों को जागरुक करने पर ज़ोर दिया गया ताकि आने वाली पीढ़ी इन भयंकर रोगों से दूर रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. ब्रिजेश चौहान, डा. अश्विनी कुमार शर्मा,डा.रविकिरण शर्मा नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब, तथा गैर अध्यापक वर्ग से देवेंद्र शर्मा,प्रदीप रेसटा विशेष रूप से उपास्थित रहे । इस प्रतियोगिता में नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक मेहता, द्वितीय स्थान पर हिमांशु व आकृति तथा दिवियांशी व रानी पारुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही चित्र प्रतियोगिता में सौम्या ने प्रथम, श्वेता ठाकुर , संजना बिष्ट व अभिषेक द्वितीय तथा कृतिका , प्रिया कलांटा व उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस उपलक्ष पर रेड रिबन क्लब सीमा के प्रकृति चौहान, अमीषा नैनटा, प्रिया कैलानटा,संजना बिष्ट, हनीश हरवानी उपस्थित रहे हनीश हरवानी, शुभम शर्मा, पल्लवी रांझा, सौमिया, अदिती शर्मा, कृतिका कायथ, अभिषेक मेहता, सुहानी गैंटा तथा नमन रुपटा इत्यादि उपस्थिति रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App