बी-ब्लॉक के निर्माण में लाएं तेजी

By: Dec 3rd, 2021 12:55 am

वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मार्च 2022 तक मिनी सचिवालय के निर्माण को पूरा करने के दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
छठें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऊना विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सत्ती ने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति की फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई अड़चन है तो सूचित करें ताकि उसका समाधान करके विकास कार्य समय पर पूर्ण किए जा सकें। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऊना विधानसभा क्षेत्र में भवनों, सड़कों व पुलों तथा स्टेडियम निर्माण सहित विभिन्न विभागों की महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 20 करोड़ की लागत से मदर चाइल्ड हास्पिटल का भवन और 29 करोड़ से निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के भवन निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय का लगभग 70 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। मिनी सचिवालय का नया भवन की धरातल मंजिल पर पार्किंग की सुविधा जबकि अन्य मंजिलों पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व तहसीलदार के कार्यालयों सहित अन्य कई महत्त्वपूर्ण कार्यालय कार्य करेंगे। उन्होंने लघु सचिवालय के निर्माण को मार्च 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त 3.33 करोड़ से परिधि गृह, आरएच में 8.31 करोड़ से ट्रॉमा सेंटर, सात करोड़ से आईटीआई ऊना के बी-ब्लॉक का निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, एसई पीडब्ल्यूडी जीएस राणा, एक्सईएन राजेश धीमान, एसडीओ अरविंद चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App