जर्मनी की निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल की विदाई के साथ एक युग का अंत

By: Dec 8th, 2021 12:04 am

एजेंसियां — बर्लिन
जर्मनी की निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल भले ही सत्ता से दूर होने वाली हैं, लेकिन 16 साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मर्केल, 22 नवंबर, 2005 को जर्मनी की चांसलर बनने वाली पहली महिला थीं। अपने रिकार्ड कार्यकाल में मर्केल (67) ने विदेशों में सराहना और देश में काफी लोकप्रियता हासिल की।

उनके नामित उत्तराधिकारी ओलाफ शोल्ज के बुधवार को पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है। पूर्व वैज्ञानिक मर्केल कम्युनिस्ट विचारधारा वाले पूर्वी जर्मनी में पली-बढ़ीं। सबसे अधिक समय तक पद पर बने रहने के अपने संरक्षक, हेल्मुट कोहल के रिकार्ड को वह नहीं तोड़ेंगी, क्योंकि वह उनके रिकार्ड समय से करीब एक सप्ताह पहले ही पद छोड़ देंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App