Atal Tunnel : सैलानियों के खुली अटल टनल, मौसम साफ होते ही सुबह 10 से चार बजे तक ही अनुमति

By: Dec 5th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — मनाली

गत दो दिनों से खराब मौसम के चलते व रोहतांग सहित अन्य लाहुल घाटी में हुई ताजा बर्फबारी के बाद से प्रशासन की ओर से अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया था, लेकिन शनिवार को सुबह मौसम साफ होते ही टनल वाहनों के लिए खोल दी गई। इसकी जानकारी कुल्लू पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर बने कुल्लू पुलिस पेज पर दी। पुलिस की ओर से कहा गया कि जिला में शनिवार को मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ रहेगा। हालांकि गत शुक्रवार हुई बर्फबारी के चलते धुंधी में लगभग दो इंच से अधिक बर्फबारी हुई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को सोलंगनला से आगे सुबह 10 बजे से लेकर केवल चार बजे तक ही जाने की अनुमति रहेगी।

ऐसे में सभी सैलानियों को प्रशासन की ओर से चार बजे से पहले सोलंगनाला और मनाली वापिस लौटने की सलाह भी दी गई। इसी के साथ स्थानीय लोगों को भी फोर-वाई-फोर वाहन के साथ ही लाहुल जाने की अनुमति दी गई, ताकि बर्फ के कारण से किसी तरह की कोई परेशानी न झेलनी पड़े। इसी के साथ पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर भी शेयर किया, ताकि किसी भी घटना होने पर या सैलानियों के फंसने पर तुरंत प्रशासन को जानकारी दी जा सके। वहीं, अटल टनल सुबह 10 से लेकर चार बजे तक खुला रहने पर सैलानी भी भारी संख्या में ताजा बर्फबारी को कैमरे में कैद करने और बर्फ के बीच खेलने का आनंद लेने के लिए लाहुल तक जा पहुंचे। दूसरी ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने भी जानकारी दी कि निरीक्षक दल की ओर से केलांग से धुंधी तक का निरीक्षण किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App