अवैध शराब की बिक्री पर सरकार के खिलाफ हल्ला

By: Dec 6th, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — शाहपुरकंडी

गांव में अवैध शराब बिकने से परेशान लोगों ने रविवार पंजाब सरकार एवं संबंधित विभाग के खिलाफ बोला हल्ला। इस संबंध में गांव मट्टी, कोट, आड़ेली एवं आसपास के लोगों ने बताया कि उनके गांव में नाजायज शराब धड़ल्ले से बिक रही है, मगर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। गांववासियों ने बताया कि नाजायज शराब बिकने के कारण अब गांव के कम उम्र के बच्चे भी घर से आटा, चावल एवं अन्य सामान चुरा कर शराब पीने लग गए हैं, जो चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा कि सरकार नशे की रोकथाम के बड़े-बड़े दावे कर रही है मगर जमीनी हकीकत में कुछ और ही है। उन्होंने पंजाब सरकार से इस नजायज शराब बिकने पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर मेहर चंद, राजेंद्र सिंह, राजन सिंह, रतन चंद, अशोक कुमार, अमन कुमार, कालू आदि उपस्थित थे। जब इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App