नाहन में मनाई बाबा साहेब की पुण्यतिथि

By: Dec 7th, 2021 12:54 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
दलित शोषण मुक्ति मंच ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी के हरीश कन्याल की अध्यक्षता में देश के संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई। साथ ही संविधान निर्माता को याद करते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण भी लिया गया। डाक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर नाहन में दलित शोषण मुक्ति मंच के सदस्यों ने जहां बाबा साहेब को याद किया, वहीं उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी भेजा। दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के हर वर्ग को अपनी बात कहने का जो हक मिला है वह केवल बाबा साहेब के कारण ही संभव हो सका है। आशीष ने कहा कि मंच द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी भेजा गया है, जिसमें छठी कक्षा से संविधान पाठ्यक्रम एवं हर जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के समीप बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने जैसी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही गई है।

इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में संविधान को छठी कक्षा से पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल किए जाने तथा संविधान का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर अच्छपाल सिंह अध्यक्ष खिल भारतीय वाल्मीकि सभा सिरमौर, संजय पुंडीर अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज सिरमौर, हरीश कल्याण अध्यक्ष युवा विकास क्लब नाहन सिरमौर, बिंदु राज सचिव युवा विकास क्लब, इंद्रजीत सिंह पूर्व कैंपस अध्यक्ष स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया नाहन के अलावा प्रवीण सोढा क्रिश्चियन कम्युनिटी ट्रस्ट नाहन, विश्वकर्मा महासभा सिरमौर की ओर से केवल राम सिरण्टा, रिंकू बाला अखिल भारतीय सर्व धर्म वाल्मीकि समाज कल्याण परिषद नाहन आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App