मुल्थान में पांच दिन बैठेंगे बीडीओ

सीएम ने किया ऐलान, महीने में पांच दिन देनी होंगी सेवाएं, मुल्थान में आईटीआई खोलने की तैयारी
टीम-मुल्थान, बैजनाथ, धर्मशाला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के छोटा भंगाल क्षेत्र के मुल्थान में 9.79 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास किया और मुल्थान में पांच करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय डिग्री कालेज भवन का भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने मुल्थान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इस क्षेत्र में एक आईटीआई खोलने की घोषणा की और विधायकों को इसके लिए भूमि चयनित करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बीड़ से बड़ा गांव सड़क का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए 30-30 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट में एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी और मुल्थान में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। बैजनाथ के लोगों की सुविधा के लिए खंड विकास अधिकारी हर महीने मुल्थान में पांच दिन बैठेंगे और लोहारड़ी स्कूल में विज्ञान खंड के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोहारड़ी सड़क पर शीघ्र ही 40 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा और इस क्षेत्र में हेलिपैड भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक जोगिंद्रनगर प्रकाश राणा, ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, मंडल अध्यक्ष मंगत राम और पंकज जम्वाल, उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा भी उपस्थित थे।