भद्रकाली स्कूल को मिलेंगे 44 लाख रुपए

स्कूल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना के लिए सिलेक्ट

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रकाली का स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत चयन किया गया है। इससे अब स्कूल को स्कूल इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य गतिविधियों हेतु 44 लाख रुपए मिलेंगे। गौर रहे कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक विद्यालय को चयनित किया जाना था, जिसके अंतर्गत गगरेट विस क्षेत्र से भद्रकाली स्कूल का चयन किया गया है। भद्रकाली स्कूल का उक्त योजना के अंतर्गत चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर है। विद्यालय का चयन स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत होने पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीकांत सोनी ने खुशी जताते हुए प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विद्यालय को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधायों का सीधा लाभ यहां के सभी विद्यार्थियों को हासिल होगा। विशेषकर इस इस योजना के अंतर्गत खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए करीब 15 लाख व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिगत करीब 44 लाख खर्च होंगे। उधर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने इस चयन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा की इस योजना के तहत भद्रकाली स्कूल का चयन होना गगरेट क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए जयराम सरकार द्दारा स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना चलाई जा रही है।