केंद्र सरकार के पेंशनरों को बड़ी राहत, अब 31 दिसंबर तक जमा करवा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

By: Dec 1st, 2021 6:20 pm

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है और जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। विभिन्न राज्यों में चल रही कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार के पेंशनभोगी 31 दिसंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं।

इसके लिए वे किसी भी माध्यम से फिजिकली या डिजिटल रूप से ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग कर लाइफ सर्टिफिकेट दे सकते हैं। इस विस्तारित अवधि के दौरान पेंशन वितरण प्राधिकरणों (पीडीए) द्वारा बिना किसी रुकावट के पेंशन का भुगतान जारी रहेगा।

बता दें कि इससे पहले पेंशनभोगियों को पेंशन के निर्बाध वितरण के लिए 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक था। पेंशन देने वाले बैंकों को सूचित कर दिया गया है कि वे जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करते समय कोविड-19 के नियमों का पालन करें बैंक शाखाओं में उचित व्यवस्था और सामाजिक दूरी बनाए रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App