ब्लड कैंसर सबसे खतरनाक बीमारी, 2020 में 18921 मरीज आए सामने, युवीराजा यूरो कैंसर ने दी विस्तृत जानकारी

By: Dec 1st, 2021 12:06 am

भारत में 2020 में 18921 मरीज आए सामने, डा. टीबी युवीराजा यूरो कैंसर ने दी विस्तृत जानकारी

सतपाल शर्मा — जालंधर

कैंसर की बीमारी लंबे समय से बीमारी के साथ संबंधित मौतों के प्रमुख कारणों में से एक है। हर किस्म के कैंसर में से ब्लड कैंसर दुनिया भर में नौवें सब से अधिक खतरनाक कैंसर में से एक है, जो हर साल लगभग 4,30,000 लोगों को प्रभावित करता है। अकेले भारत में 2020 में ब्लड कैंसर के 18,921 नए मामले सामने आए। 2020 तक एक लाख आबादी में से मर्दों में 2.4 और औरतों में 0.7 की दर के साथ ब्लड कैंसर के मामले सामने आए। मौत दर मर्दों में 1.3 और औरतों में 0.3 है। जालंधर यूरोलोजी सोसायटी की तरफ से पंजाब यूरोलोजी एसोसिएशन के सहयोग के साथ पटेल अस्पताल जालंधर में ब्लड कैंसर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य ब्लड कैंसर के इलाज की नवीनतम तकनीकों बारे चर्चा करना और अलग-अलग पहलुओं पर ज्ञान में विस्तार करना था। इस वर्कशॉप में पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर परदेस और हरियाणा समेत ओर राज्यों से भी यूरोलोजी के माहिर डाक्टरों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App