बड़ा सिरदर्द बने बस अड्डे के एनाउंसमेंट स्पीकर

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-8 के निवासियों ने बस अड्डे पर लगे लाउड स्पीकर की आवाज कम करवाने के लिए एसडीएम पांवटा से अपील की है। बस अड्डे पर लगे एनाउंसमेंट स्पीकर्स की तीखी और भारी आवाज से लोग खासा परेशान हैं। उन्होंने इसे बंद करने या इसकी आवाज बिल्कुल इतनी कम करने की मांग की है कि सिर्फ बस अड्डे के भीतर आने वाले लोग ही इसे सुन सकें। दरअसल वार्ड के लोगों का कहना है कि उनके वार्ड में बस अड्डा बना हुआ है, जहां पर सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक बेशुमार एडवरटाइजमेंट और कई तरह के गाने बहुत ही ऊंची आवाज में चलाए जाते हैं।

जिससे बस स्टैंड के आसपास रहने वाली आबादी खासी परेशान है। इस तीखी और ऊंची आवाज से बच्चों की पढ़ाई तो डिस्टर्ब हो ही रही है साथ ही बीमार और बुजुर्ग लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। इसलिए इस मामले पर त्वरित कार्रवाई कर जनता को राहत दिलवाई जाए। हो सके तो दिन में थोड़े टाइम के लिए यह स्पीकर चले वो भी इतनी कम आवाज में कि बस स्टैंड के भीतर आने वाले यात्री ही इसे सुन सकें। उधर, इस संबंध में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि फिलहाल उनके संज्ञान में शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। …(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App