बिना तिरपाल दौड़ रहे मालवाहक वाहन

निजी संवाददाता – कालाअंब
मालवाहक वाहनों में वेस्ट और निर्माण सामग्री बिना ढके संचालन करना कानून के दायरे में है। वहीं परिवहन विभाग व अदालतों के निर्देश के बाद खुले में सामग्री लेकर मालवाहक वाहनों का संचालन दंडनीय है। बावजूद इसके औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दर्जनों मालवाहक वाहन धड़ल्ले से बिना तिरपाल से कवर किए निर्माण, वेस्ट सामग्री को लोड कर दौड़ रहे हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों सहित पैदल निकलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कालाअंब के नरेश कुमार, यासीन, कमलेश, वीरेंद्र इत्यादि ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ट्रालियां क्षमता से अधिक वेस्ट और निर्माण सामग्री माल भरकर सड़कों पर खुली बॉडी से दौड़ती हैं। उधर, थाना प्रभारी कालाअंब योगेंद्र सिंह ने बताया कि बिना तिरपाल ढके मालवाहक वाहनों को कई मर्तबा जागरूक किया गया है। वहीं अब सीधे चालान ऐसे वाहनों के किए जाएंगे।