चंडीगढ़-खरड़ हाई-वे जाम, बेरोजगार ईटीटी शिक्षकों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को उठाई आवाज

By: Dec 1st, 2021 12:06 am

मोहाली, 30 नवंबर (निसं)

टैंक पर बेरोजगार ईटीटी टेट पास शिक्षक परम फाजिल्का और अमन फाजिल्का भी 41वें दिन टैंक पर बैठे हैं। करीब डेढ़ माह से टंकी पर बैठे बेरोजगार शिक्षकों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन प्रशासन बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बेरोजगार शिक्षकों की मांगें हैं कि 635 ईटीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए और कोर्ट में लगाए गए प्रतिबंध को सरकार गंभीरता से ले और उस प्रतिबंध को हटाया जाए। 2364 ईटीटी शिक्षकों की भर्ती पर ध्यान दिया जाए। आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को 6635 ईटीटी शिक्षकों की भर्ती में एक बार मौका दिया जाए। ईटीटी टेट पास बेरोजगार शिक्षकों के राज्य स्तरीय आमंत्रण पर मंगलवार को टैंक के नीचे सैकड़ों बेरोजगार ईटीटी टेट पास शिक्षक देसुमाजरा में एकत्रित हुए, जिसके बाद प्रशासन द्वारा बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में बेरोजगार शिक्षकों द्वारा चंडीगढ़-खरड़ हाई-वे को जामकर दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक कंबोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप, निर्मल जीरा, कुलदीप खोखर, अमित जलालाबाद, राजसुखविंदर गुरदासपुर, मणि संगरूर, बग्गा खुदाल, बलविंदर काका और सुरिंदरपाल गुरदासपुर और गुरप्रीत फाजिल्का ने कहा कि अगर पंजाब सरकार बेरोजगार शिक्षकों की मांगों का कोई ठोस समाधान नहीं निकालती है तो निकट भविष्य में और सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए पंजाब सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App