सीएम चन्नी तीन को भोआ में, पठानकोट में विकास कार्यों की कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने की समीक्षा

By: Dec 1st, 2021 12:06 am

अशोक कुमार — पठानकोट

अरुणा चौधरी कैबिनेट मंत्री राजस्व विभाग, पुनर्वास और पुनर्वास प्रबंधन मंगलवार को पंजाब के पठानकोट पहुंचे। जिला प्रशासनिक परिसर मलिकपुर, पठानकोट में पुलिस दल द्वारा कैबिनेट मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर संयम अग्रवाल उपायुक्त पठानकोट, अमित विज विधायक पठानकोट, जोगिंद्र पाल विधायक भोआ, प्रभजोत सिंह विर्क एसपी डिटेक्टिव पठानकोट, सुभाष चंद्र अतिरिक्त उपायुक्त (जे) लखविंद्र सिंह रंधावा अतिरिक्त उपायुक्त विकास, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों, एसडीएम पठानकोट जगनूर सिंह ग्रेवाल, सहायक आयुक्त शिकायत पन्ना लाल भाटिया, महापौर नगर निगम पठानकोट, अनिल दारा अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड पठानकोट, रोहित सरना, संजीव बैंस और अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तीन दिसंबर को भोआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं ,जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे और कुछ पूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। अरुणा चौधरी ने कैबिनेट मंत्री राजस्व विभाग, पुनर्वास एवं पुनर्वास प्रबंधन पंजाब पठानकोट द्वारा विभिन्न विभागों में चलाए जा रहे जनकल्याण, विकास कार्यों की योजनाओं की समीक्षा की। जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि पंजाब सरकार द्वारा पठानकोट जिले में जितने भी विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाये ताकि 31 दिसंबर तक सभी विकास कार्यों को पूरा किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App