प्रचंड बहुमत से वापसी करेगी कांग्रेस

By: Dec 3rd, 2021 12:45 am

जन आभार कार्यक्रम में बोले विधायक रोहित ठाकुर

कार्यालय संवाददाता— ठियोग
जुब्बल-नावर-कोटखाई में बागबानी और पर्यटन को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बात नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर ने उबादेश की बाघी, रत्नाडी और कलबोग़ पंचायत में आयोजित जन आभार कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई में बागबानी और पर्यटन की दृष्टि से सड़कों की विशेष महत्त्वता को देखते हुए सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समग्र और एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है। रोहित ठाकुर ने कहा कि कलबोग पंचायत के अंतर्गत चमैन में 22 केवी विद्युत नियंत्रण केंद्र पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत करवाया गया, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि कलबोग से बाघी के बीच तीसरे चरण के सड़क निर्माण के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा लगभग 13 करोड़ रुपए की डीपीआर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई थी, जो कि पिछले चार सालों से लंबित पड़ी है। रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में सीए स्टोर स्थापित करने और पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए स्थानों को चिन्हित कर विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी घोषणाएं की हैं, उसे अमलीजामा पहनाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को उपचुनाव में 4-0 से मिली शिकस्त से जनता ने साफ संकेत दे दिया है कि भाजपा सरकार की 2022 में विदाई तय है और कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पंचायत समिति सदस्य हरिदत्त, ग्राम पंचायत बाघी के प्रधान रूपलाल जस्टा, उपप्रधान सौरव रोहट, ग्राम पंचायत रतनाड़ी की प्रधान कुसुमलता, उपप्रधान प्रीतम नेगी, कलबोग़ के उपप्रधान मोहिंदर राजटा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App