Corona In Himachal : प्रदेश में कोविड के 68 नए मामले, 800 एक्टिव केस

By: Dec 5th, 2021 12:08 am

800 एक्टिव केस, अब तक 3835 बने काल का ग्रास

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

प्रदेश में कोविड के मामलों में तो गिरावट आ रही है, लेकिन मौत के मामले नहीं थम रहे हैं। हालांकि पिछले कई दिनों से कोई के नए मामले काफी ज्यादा गिरावट देखी गई है, लेकिन कोविड का दौर अभी थमा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को निर्देश दिए हैं कि लापरवाही न बरतें और कोविड नियमों का पालन करें। शनिवार को प्रदेश में कोविड के 68 नए मामले आए हैं। हालांकि किसी व्यक्ति की मौत नहीं है। ऐसे में प्रदेश में कोविड से मरने वाला का कुल आंकड़ा अभी भी 3835 पर ही थमा हुआ है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में 3, चंबा में 3, हमीरपुर 7, कांगड़ा में 24, किन्नौर में 1, कुल्लू में 1, मंडी में 4, शिमला में 12, सोलन में 6 और ऊना में 7 मामले आए हैं।

एक्टिव केस 800 रह गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के 2 लाख 22 हजार 831 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोविड से अब तक 3835 मरीजों की मौत हुई है। कोविड के मामले में कटौती होने से लोगों को राहत जरूर मिली है। हालांकि कोविड संक्रमण अभी थमा नहीं है, ऐसे में अभी भी ढील बरतने की आवश्यकता नहीं है। विभाग ने आम जनता से अपील की है भले ही प्रदेश में कोविड की स्थिति सामान्य है, लेकिन लोग लापरवाही कतई न करें और कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

एक्टिव केस का आंकड़ा

जिला वार एक्टिव केस की संख्या भी अब घटने लगी हैं। इसमें एक्टिव केस में बिलासपुर में 22, चंबा 16, हमीरपुर 101, कांगड़ा 240, किन्नौर 5, कुल्लू 5, मंडी 81, शिमला 161, सिरमौर 1, सोलन 58 और ऊना में 112 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App