नाहन कालेज के पद भरने को प्रदर्शन

By: Dec 7th, 2021 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने सोमवार को उपायुक्त सिरमौर के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष शुभम ठाकुर, इकाई सचिव सलोनी गौतम, आकाश, शुभम राणा, किशन तोमर, मनोज चौहान, पंकज ठाकुर, मनीष बिरसांटा आदि ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जोकि निरंतर शैक्षणिक संस्थानों में व्याप्त समस्याओं को उजागर कर उन खामियों को दूर करने का हरसंभव प्रयास करता है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई द्वारा छात्र मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाहन इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनीष बिरसांटा ने बताया कि इस दौरान मांग की गई कि महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक एवं गैर-शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए।

साथ ही यूजी के रि-अपीयर के परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल किए जाने की मांग के अलावा महाविद्यालय में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किए जाने की मांग भी रखी गई। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष शुभम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र मांगों को पूरा नहीं किया गया। इस अवसर पर चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द से पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। वहीं इकाई सचिव सलोनी गौतम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्र मांगों को उठाती है व उन्हें प्रशासन द्वारा पूरा करवाने का समर्थय भी रखती है। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App