सिर्फ भाषणों तक ही सिमटा विकास

न तो आई डिजिटल एक्स-रे मशीन और न ही ननखड़ी में बना लोक निर्माण विभाग का डिवीजन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रामपुर बुशहर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा रामपुर में की गई घोषणाओं को महज चुनाव शगुफा करार दिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले जिन बातों को मुख्यमंत्री ये कह रहे थे कि रामपुर में जो वादा उन्होंने किया है, वह पत्थर की लकीर है। वह मिटता नजर आ रहा है। अभी तक न तो खनेरी अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन आई और न ही ननखड़ी को लोक निर्माण विभाग का डिवीजन मिला। इसके अलावा मुख्य रामपुर में पीएचसी को सीएचसी का दर्जा भी फिलहाल घोषणाओं में ही सिपटकर रह गया है। बैठक में सभी सदस्यों ने झाकड़ी वार्ड की दिवंगत जिला पार्षद कुमारी कविता कंटू की याद में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा मामले की निष्पक्ष जांच की जाने की मांग राज्य सरकार व पुलिस के आला अधिकारियों से की। वहीं, नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह को भारी समर्थन दिए जाने की लिए रामपुर की तमाम जनता का धन्यवाद किया गया तथा सांसद को बधाई प्रस्ताव भेजा गया। बैठक में कांग्रेस को संगठनातमक दृष्टि से मजबूत किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया तथा सदस्यता अभियान को जोरों शोर से किए जाने का आहवान सभी वक्ताओं ने किया।

बीसीसी प्रमुख की अध्यक्षता में सराहन क्षेत्र की लोगों का एक जनप्रतिनिधि मंडल ने हिमाचन प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रामपुर से अपनी समस्यायों को लेकर भेंट की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की हालत को बेहतर किया जाए। इस मौके पर आत्मा राम केदारटा, देश रतन शर्मा जिला उपाध्यक्ष डीडी कश्यप. जिला महासचिव अनिरुद्ध सिंह बिष्ट व राजेश लारजू , जिला सचिव जगत भंडारी धु्रव शर्मा, यूथ कांगे्रस अध्यक्ष गौरव ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल सोनी, अनुसूचित विभाग के ब्लाक अध्यक्ष चुन्नी लाल, इंटक के जिला अध्यक्ष जसवीर ठाकुर, इंटक के ब्लाक अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, रामपुर महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष तरुण कायथ, ब्लाक समिति रामपुर के अध्यक्ष आशीष कायथ ,विभिन्न जोनों के अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महिला कोंग्रेस से इंदु वर्मा, सीमा गुप्ता तथा रामपुर नगरपरिषद अध्यक्ष प्रीती कश्यप , पार्षद रोहिताशव सिंह मेहता, कार्यालय सचिव कुलदीप नेगी, आत्मा राम मेहता, दीवान जगटू, राजेंद्र श्याम आदि उपस्थित रहे।