जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्मार्टफोन

By: Dec 2nd, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता -शिलाई
उपमंडल शिलाई के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाब-3 में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्मार्टफोन बांटे गए हैं। पाठशाला प्रभारी खतरी तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में ‘फोन हमारा गरीब का सहारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला परियोजना अधिकारी ने पाठशाला में जरूरतमंद बच्चों के लिए तीन स्मार्टफोन शिक्षा साथी कैंपेन के तहत स्वीकृत किए थे। पाठशाला प्रभारी ने बताया कि यह स्मार्टफोन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जुडऩे और आधुनिक स्मार्ट एजुकेशन से जुडऩे में मदद करेंगे। पाठशाला में अलग-अलग प्रकार की ऑनलाइन गतिविधि अध्यापक द्वारा करवाई जाती है, जिनमें बच्चे अब आसानी से भाग ले पाएंगे। प्रभारी और लाभार्थी बच्चों के अभिभावकों ने जिला परियोजना अधिकारी का आभार प्रकट किया। प्रभारी खतरी तोमर ने बताया कि बुधवार को स्थानीय प्रधान स्नेहलता ने तीन जरूरतमंद बच्चों को फोन सौंपे गए हैं।

आपदा से बचाव के उपाय बताए
पांवटा साहिब। राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में आपदा प्रबंधन सेल के द्वारा एक मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डाक्टर वीना राठौर ने की। इस दौरान आपदा प्रबंधन सेल की संयोजिका प्रोफेसर विम्मी रानी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं एवं सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस विशेष अवसर पर होमगार्ड कंपनी कमांडर सुरेंद्र पुंडीर व अग्रिशमन विभाग से जयपाल शर्मा ने विद्यार्थियों से अपने विचार सांझा किए। उन्होंने छात्रों को आग लगने से या कोई भी प्राकृतिक आपदा आने पर कैसे बचा जाए, उसके लिए छात्रों को टिप्स दिए व कैसे उससे बचा जाए इसकी जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App