आईईसी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को ‘एक्सीलेंस अवार्ड

By: Dec 7th, 2021 12:55 am

विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर जितेंद्र सिंह को मिला सम्मान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
अटल शिक्षा कुञ्ज कालूझिंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय के फार्मेंसी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर (डाक्टर) जितेंद्र सिंह को आईपीजीए उत्तराखंड द्वारा अकादमिक और अनुसंधान के क्षेत्र में सराहनीय भागीदारी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें चार दिसंबर को हरिद्वार में ‘मॉडर्न एपरोचिज ऑफ रिचर्स इन बेसिक एवं अप्लाइड साइंसिज विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी ने बतौर मुख्य-अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में देश एवं विदेश से ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से लगभग 300 वैज्ञानिक, अध्यापक, रिसर्च स्कोलर्स, विद्यार्थी एवं फार्मा उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में देश के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्वानों के अलावा कनाडा, अमरीका, चीन, मलेशिया जैसे देशों के वैज्ञानिकों ने भी ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया।

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में जन्में प्रोफेसर (डाक्टर) जितेंद्र सिंह आईईसी विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के डीन के अलावा विश्वविद्यालय में कुलपति (इंचार्ज) का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। प्रोफेसर सिंह द्वारा की गई रिसर्च 38 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुकी है तथा ‘बेस्ट टीचरÓ एवं ‘बेस्ट डीनÓ के अवार्ड द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं। प्रोफेसर सिंह का मानना है कि सफलता पाने के लिए सच्ची निष्ठा, दूरदर्शिता, लगन के अलावा सहयोग की भावना होना बहुत जरूरी है। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शमीम अहमद ने डाक्टर जितेंद्र सिंह की इस उपलब्धि की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App