सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का आदर्श अवसर है झंडा दिवस

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड मंडी के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी को जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एवं सहायक आयुक्त संजय कुमार ने झंडा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि झंडा दिवस सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का आदर्श अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर हम उदारतापूर्वक दान देकर सशस्त्र सेना के प्रति अपना स्नेह व कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं। एकत्रित धन राशि प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण पर व्यय की जाती है।

गौरतलब है कि सशस्त्र सेना के सम्मान में प्रति वर्ष सात दिसंबर को झंडा दिवस मनाया जाता है और इस दिन लोगों को एक विशेष झंडा देकर सैनिकों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए धन एकत्रित किया जाता है। जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एवं सहायक आयुक्त संजय कुमार ने विभाग की ओर से एडीएम राजीव कुमार और एसडीएम मंडी रितिका जिंदल सहित अधिकारियों को भी झंडा लगाकर इस खास दिवस के महत्व बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों ने इस पुनीत कार्य के लिए उदारतापूर्वक दान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App