कांग्रेस के चार नेता दिल्ली तलब

By: Dec 2nd, 2021 12:02 am

केंद्रीय नेताओं से चर्चा के बाद होगा इकाइयों का गठन पर लगेगी मुहर

चंडीगढ़, 1 दिसंबर (ब्यूरो)

पंजाब कांग्रेस में संगठन के मुद्दे पर घमासान मचता नजर आ रहा है और इसके केंद्र में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू हैं। सिद्धू ने अपने लेवल पर जिला प्रधानों के नाम तय कर पार्टी हाईकमान को भेज दिए। इससे कांग्रेस के कुछ एमएलए और सीनियर नेता नाराज हो गए। इन नेताओं का कहना है कि सिद्धू संगठन को लेकर मनमानी कर रहे हैं। उधर मामले की भनक लगते ही बुधवार को राहुल गांधी ने सिद्धू, मुख्य चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ और कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी को दिल्ली तलब कर लिया। यह चारों नेता आज बुधवार शाम को ही दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां राहुल गांधी और दूसरे केंद्रीय नेताओं से चर्चा के बाद पंजाब में कांग्रेस पार्टी की जिला इकाइयों के गठन पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है। जुलाई.2021 में पंजाब कांग्रेस की कमान संभालने वाले नवजोत सिद्धू ने तकरीबन 2 हफ्ते पहले कांग्रेस हाईकमान को लिस्ट भेजी थी, जिसमें हर जिला इकाई में एक प्रधान और 2 वर्किंग प्रधान का फार्मूला सुझाया गया। पंजाब में कांग्रेस पार्टी की 29 जिला इकाइयां हैं।

अपने फॉर्मूल के जरिए सिद्धू इनमें 89 नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी में थे। सिद्धू की प्लानिंग का पता लगते ही कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों और सीनियर नेताओं ने विरोध कर दिया। इनका कहना है कि सिद्धू ने उनकी सिफारिशों को ध्यान में नहीं रखा। दूसरी ओर सिद्धू कैंप का दावा है कि सारी लिस्टें मेरिट के आधार पर बनाई गई हैं। कांग्रेस के तमाम मौजूदा एमएलए अगला विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। जहां कांग्रेस के विधायक नहीं है, वहां पार्टी के सीनियर नेता अगले चुनाव में टिकट चाहते हैं। ऐसे में इन लोगों का मानना है कि अगर अभी संगठन बनाने से सिद्धू की मनमानी पर लगाम न लगाई गई तो आगे चलकर टिकट में भी अड़ंगा लग सकता है। जिला प्रधान का सहयोग न मिलने पर टिकट आबंंटन से पहले होने वाले पार्टी के इंटरनल फीडबैक में उनकी रिपोर्ट गलत जा सकती है। ऐसे में तमाम विधायक और सीनियर नेता चाहते हैं कि जिला प्रधान उनकी सहमति से नियुक्त हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App