HPSSC : जेई सिविल का रिजल्ट आउट, आयोग 10 पदों को भरने की पूरी कर रहा है प्रक्रिया

By: Dec 2nd, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर सिविल पोस्ट कोड 923 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। आयोग 10 पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। यह आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयोग को 3396 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 287 ही सही पाए गए। लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2021 को किया गया। इसमें 207 ने भाग लिया, जबकि अन्य अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण में ð´ 923000007, 923000026, 923000035, 923000043, 923000047, 923000060, 923000062, 923000067, 923000080, 923000108, 923000111, 923000120, 923000127, 923000133, 923000138, 923000144, 923000145, 923000154 923000156, 923000157, 923000163, 923000208, 923000209, 923000220, 923000233, 923000242, 923000244, 923000251, 923000259 रोल नंबर शामिल हैं।

जूनियर टेक्नीशियन (टेलर मास्टर) की लिखित परीक्षा में चार पास
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर टेक्नीशियन (टेलर मास्टर) पोस्ट कोड 914 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। यह जानकारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि एक पद को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2021 को किया गया। इसमें 117 ने भाग लिया जबकि 146 अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा में रोल नंबर 914000087, 914000134, 914000163, 914000262 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

जूनियर ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिसर पोस्ट कोड 846 का फाइनल परिणाम घोषित किया है। आयोग ने पांच पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए आयोग को 3379 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2810 को ही सही पाया गया। यह जानकारी आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा का आयाजन सात मार्च, 2021 को कियाग या था। इसमें 1884 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि अन्य अनपुस्थित रहे। निर्धारित सभी चरण पूरा करने पर पांच को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची में रोल नंबर 846000464, 846000770, 846000771, 846002052, 846002364 शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App