हमीरपुर के नवीन हरियाणा सरकार में आईसीटी विशेषज्ञ

By: Dec 15th, 2021 12:05 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
प्रदेश के पहले इन्फार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और जिला हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले शिक्षक नवीन गौतम को हरियाणा सरकार की शिक्षा समिति में बतौर आईसीटी विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

हरियाणा सरकार अपने राज्य के स्कूलों में शिक्षा क्षेत्र में एक आधुनिक कदम बढ़ाते हुए नवमीं से बाहरवीं कक्षा के सभी छात्रों को फ्री आईटी टैबलेट, पर्सनलाइजट लर्निंग सॉफ्टवेयर व इंटरनेट आदि सुविधायों से संबंधित नीति लागू करने जा रही है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक उच्चतर समिति का गठन किया है। इस समिति में देश भर के सात आईसीटी विशेषज्ञों को भी शािमल किया गया है, जिसमें नवीन गौत्तम का नाम भी शामिल है। ये समिति तीन दिन तक बहुत गहनता से हर पहलू का अध्ययन कर अपने सुझावों व सिफारिशों को हरियाणा सरकार को सौंपेगी, ताकि इसको अंतिम रूप देकर राज्य में लागू किया जा सके। बता दें कि नवीन गौतम मौजूदा समय में बतौर बायोलॉजी प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित अधिकारिक पत्र उन्हें सीआईईटी एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक व शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के सहायक निदेशक से प्राप्त हो चुका है। हिमाचल शिक्षा विभाग से एक मात्र शिक्षक के रूप में इस उच्चतर समिति का सदस्य बनने पर उन्होंने खुशी जताई है। इस समिति में शामिल अन्य सदस्य हैं राजस्थान से हरिकृष्णव मोह मद ईमरान, दिल्ली से चांदनी अग्रवाल व संगीता, जेएंडके से हिलाल मोह मद व अयाज रैना, कर्नाटक से शंभू लिंनगम, आंध्रप्रदेश से राघवेंद्रा राय और केंद्रीय विद्यालय से संजीव कुमार आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App