कोई प्रॉब्लम, तो घुमाएं 1098 नंबर

By: Dec 9th, 2021 12:55 am

किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल राख में आउटरीच कार्यक्रम के जरिए लोगों से सीधा संवाद
नगर संवाददाता- चंबा
चाइल्डलाइन चंबा की ओर से बुधवार को किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल राख में आउटरीच कार्यक्रम के जरिए लोगों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन के टीम मेंबर चमन सिंह व रीता कुमारी द्वारा बाल यौन शोषण व बाल-संरक्षण मुद्दों व कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098, गुडिय़ा हेल्पलाइन 1515 और कोरोना की हेल्पलाइन नंबर 1075 की सुविधा बारे भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को चाइल्डलाइन के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं के अलावा पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया।

इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गंभीरता से चर्चा की गई। चाइल्डलाइन टीम ने छात्रों से कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने को कहा। उन्होंने विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर स्कूल की मुख्याध्यापिका उषा राणा, अध्यापिका पिंकी व नीतू कुमारी के अलावा नन्हे- मुन्हे छात्रों सहित स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।