आईआईटी मंडी के छात्रों को नौकरी के ऑफर्स की भरमार, अब तक 137 को जॉब, 166 ऑफर मिले

By: Dec 2nd, 2021 12:06 am

शानदार प्लेसमेंट सीजन साबित हो रहा साल 2021, अब तक 137 को जॉब, 166 ऑफ र मिले

औसत वेतन में 13, मध्यमान वेतन में 16 और अधिकतम वेतन में नौ प्रतिशत का इजाफा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी

आईआईटी मंडी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरी तरह वर्चुअल प्लेसमेंट में पहली दिसंबर 2021 तक कंपनियां 166 ऑफ र दे चुकी हैं और 137 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो गया है। प्लेसमेंट का पहला चरण मध्य अक्तूबर से शुरू होकर मध्य दिसंबर 2021 तक चलेगा। जिसमें आज तक 102 कंपनियों ने भागीदारी दर्ज की है। आईआईटी मंडी के प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रो सॉफ्ट, सैमसंग बंगलूर, एडोबे, वॉलमार्ट, स्प्रिंकलर, पेटीएम, अमेजॅन, इंडीड, कैशफ्र ी, एनफ रेंस, फ्लिपकार्ट, माइंडटिकल, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, एनवीडिया, क्वालकॉम, सेरेमॉर्फि क, ऐडवर्ब, एलएंडटी, जैडएस, डेलॉइट, विस्काडिया, कैप जेमिनी, केपी एमजी, टीसीएस, रिलायंस जीयो और एलटीआई जैसी तमाम दिग्गज कंपनियों की भागीदारी रही है। इसके साथ आईआईटी मंडी ने पिछले वर्ष की तुलना में औसत वेतन में 13 प्रतिशत, मध्यमान वेतन में 16 प्रतिशत और अधिकतम वेतन में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस प्लेसमेंट सीजऩ में प्रोडक्ट इंजीनियर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, बिजनेस एनालिस्ट, फ ाइनांशियल एनालिस्ट, मार्केटिंग एनालिस्ट, जीईटी ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, कंसल्टिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डेटासाइंस और अन्य कई क्षेत्रों में जॉब के ऑफ र दिए गए हैं।

प्लेसमेंट ड्राइव का केंद्रीय संचालन आईआईटी मंडी कैंपस से होता है। वहीं, प्लेसमेंट की प्रक्रिया के बारे में डा. तुषार जैन, सलाहकार, करियर और प्लेसमेंट सेल, आईआईटी मंडी ने कहा कि आईआईटी मंडी के इस प्लेसमेंट ड्राइव को पिछले वर्षों के सापेक्ष बेंचमार्क ड्राइव के रूप में देख सकते हैं। इस बार आईआईटी मंडी के लिए ऑफ रों की संख्या और विभिन्न कंपनियों की भागीदारी में वृद्धि देखी गई है। संस्थान के प्रैक्टिकम.आधारित और उद्योग.उन्मुख करिकुलम के परिणाम स्वरूप यह सफ लता मिली है। महामारी की वजह से प्लेसमेंट की प्रक्रिया बदल गई है। पहले पूरी तरह व्यक्तिगत होने वाला प्लेसमेंट अब वर्चुअली होता है। इससे उम्मीदवार विद्यार्थियों और कंपनियों के बीच सवंाद के नए तरीके और साधन सामने आए हैं। विद्यार्थी नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं और उनकी लिखित या मौखिक सभी परीक्षाएं भी ऑनलाइन होती हैं, इसलिए ऑनलाइन प्लेसमेंट में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App