किन्नौर में हिमपात से बढ़ी कंपकंपी, नदी-नालों और ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाएं लोग

By: Dec 2nd, 2021 3:02 pm

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ

किन्नौर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही शीत मरूस्थल क्षेत्र किन्नौर की ऊंची पहाडिय़ों पर आज प्रात: से ही बर्फबारी शुरू हो गई है। चोटियों पर बर्फबारी के चलते आवादी वाले इलाकों में ठंड में भारी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ठंड को देख लोग आग का सहारा लेने को विवश हो रहे हैं।

बता दे कि इस समय किन्नौर जिला की ऊंची पहाडिय़ा जैसे लियो पुरगिल, मनेरंग, किन्नर कैलाश सहित ग्रेट हिमालयन की भी ऊंची पहाडिय़ों पर बर्फबारी के दौर देखा जा रहा है। मौसम के बदले इस रूप के चलते किन्नौर के पर्यटन स्थल छितकुल, संगला, कल्पा आदि क्षेत्रों में रात का तापमान माइंस में दर्ज की जा रही है।

इन क्षेत्रों में पानी बर्फ की सिल्लियों में तबदील हो रहा है। उधर, डीसी किन्नौर ने भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद एडवाइजरी जारी कर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को अनावश्यक नदी नालों व ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है, ताकि जानमाल की नुकसानी को रोका जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App