लड़ाई के दौरान नई वर्दी में दिखेगी भारतीय सेना, हल्की-अधिक जलवायु अनुकूल वर्दी पेश करने को तैयार आर्मी

By: Dec 3rd, 2021 12:06 am

15 जनवरी को सेना दिवस परेड में प्रदर्शित होने की उम्मीद

कई देशों की सैन्य वर्दी पर व्यापक विचार-विमर्श और विश्लेषण के बाद दिया अंतिम रूप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

सेना अगले साल से अपने कर्मियों के लिए एक हल्की और अधिक जलवायु अनुकूल वर्दी पेश करने के लिए तैयार है, जिसे लड़ाई के दौरान पहना जा सकेगा। इस मामले से परिचित व्यक्तियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई वर्दी 15 जनवरी को सेना दिवस परेड में प्रदर्शित होने की उम्मीद है। पता चला है कि कई देशों की सैन्य वर्दी पर व्यापक विचार-विमर्श और विश्लेषण के बाद इस नई वर्दी को अंतिम रूप दिया गया है। भारत में करीब 13 लाख जवान है और डिजिटल डिस्ट्रक्टिव पैटर्न पर सेना अब लड़ाई के लिए नई वर्दी पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नई वर्दी अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ गर्मी और सर्दी दोनों में आरामदायक होगी। इसे सैनिकों की तैनाती के क्षेत्रों और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

नौसेना ने पिछले साल नई वर्दी पेश की थी। आर्मी के जवानों के नए ड्रेस में शर्ट को पैंट के अंदर (अंडरशूटिंग) नहीं डाला जाएगा। सेना की कोशिश यह है कि जवानों के लिए लड़ाई के दौरान कंफर्टेबल कपड़े पेश किए जाएं। यह अभी क्लियर नहीं है कि सेना के जवानों/अधिकारियों की वर्दी पर स्टार, बैच और अन्य चीजें रहेंगी या नहीं। इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि जवानों के लिए आरामदेह वर्दी पेश करना इस पूरी कवायद का मुख्य उद्देश्य है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सेना की नई वर्दी में कई ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो उन्हें लड़ाई के दौरान छिपने में मदद करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक सेना की नई वर्दी अधिक टिकाऊ होने के साथ गर्मी और सर्दी दोनों में आरामदेह होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App