सबसे ज्यादा विकेट मामले में कुंबले से आगे निकले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

By: Dec 6th, 2021 12:06 am

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। अश्विन ने इस दौरान हमवतन दिग्गज अनिल कुंबले के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 50 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन कीवी टीम की दूसरी पारी में ओपनर विल यंग को आउट कर हासिल की। अश्विन चौथी बार कैलेंडर ईयर में 50 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2015, 2016 और 2017 में यह रिकार्ड कायम किया था। अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006) ने यह कारनामा तीन बार किया है, जबकि ऑफ स्पिनर हरभजन भी (2001, 2002, 2008) तीन बार एक कैलेंडर ईयर में 50 प्लस टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। दिग्गज कपिल देव ने (1979, 1983) दो बार यह उपलब्धि हासिल की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App