आधारभूत ढांचे से ही विकास

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

संजय पराशर ने दो महिला मंडलों ने बांटी आर्थिक सहायता
निजी संवाददाता- गरली
कैप्टन संजय ने कहा है कि प्रदेश व देश के समग्र विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है। गांवों में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर देना होगा। अगर दूरदराज के गांवों में बुनियादी ढांचे का यथार्थ के धरातल पर निर्माण होता है तो निस्संदेह यह विकास की रीढ़ माना जाएगा। मंगलवार को जसवां- परागपुर क्षेत्र के घमरूर पंचायत में गांववासियों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित किए गए अभिनंदन समारोह में पराशर ने कहा कि आज भी महात्मा गांधी के उज्जवल ग्रामीण भारत का सपना संघर्ष करता हुआ प्रतीत हो रहा है। गांवों में रोजगार, शिक्षा, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर बहुत कुछ होना बाकि है।

विडंबना यह भी है कि कोरोन काल के बाद परिस्थितयां पहले से कहीं ज्यादा विषम हो गई हैं और इसका असर गांववासियों की आर्थिकी पर भी पड़ा है। कहा कि गांवों के सशक्तकीरण की दिशा में वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है और कोरोना शुरू होने के बाद वह अब तक चार सौ से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान कर चुके हैं। रोजगार के लिए कमजोर कड़ी माने जाने वाले कंप्यूटर व अंग्रेजी में विद्यार्थी व युवा महारत हासिल करेंए इसके लिए क्षेत्र में पांच कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर खोले जा चुके हैं और कई अन्य गांवों में भी ऐसे केंद्र खोलने की योजना पर विचार चल रहा है। इससे लाभ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App