अय्यर को 40 गुना हाइक, मलिक को बड़ा फायदा, पहले ही रिटेन का तोहफा मिलने से युवा क्रिकेटर हुए मालामाल

By: Dec 3rd, 2021 12:06 am

आईपीएल नीलामी से पहले ही रिटेन का तोहफा मिलने से युवा क्रिकेटर हुए मालामाल

एजेंसियां — मुंबई

2022 की बड़ी नीलामी से पहले आईपीएल की आठ पुरानी टीमों ने कुल 27 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है और इस रिटेंशन में वेंकटेश अय्यर को मिली 40 गुना हाइक सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है, जबकि जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मालिक को भी बड़ा फायदा पहुंचा है। 2021 की नीलामी में केकेआर ने मध्य प्रदेश के हरफऩमौला वेंकटेश अय्यर को 20 लाख रुपए के बेस प्राइका में $खरीदा था। नवंबर में भारत के लिए पदार्पण करने वाले अय्यर को इस बार केकेआर ने आठ करोड़ रुपए में रिटेन किया है। यह 2021 नीलामी की क़ीमत से 40 गुना ज्यादा क़ीमत है।यह ऐतिहासिक रूप से बेस प्राइका से सबसे ज्यादा क़ीमत तक पहुंचने का रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि 2015 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को 10 लाख रुपए के बेस प्राइका में $खरीदा था, जबकि 2018 में मुंबई ने उन्हें 110 गुणा ज्यादा 11 करोड़ रुपए दिए। जम्मू एंड कश्मीर के तेका गेंदबाका उमरान मलिक को सनराइकार्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपए में रिटेन किया है। मलिक दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनके राज्य के ही दोस्त अब्दुल समद के साथ एसआरएच ने रिटेन किया है।

मलिक ने जहां तीन तो वेंकटेश ने 2021 में मात्र 10 मैच खेले हैं। पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के साथ था, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 11 आईपीएल मैचों के बाद रिटेन किया था। उसी साल एक और अनकैप्ड खिलाड़ी मनन वोहरा को ङ्क्षकग्स 11 पंजाब ने 12 मैचों के बाद रिटेन कर लिया था। 14 करोड़ रुपए सनराइकार्स हैदराबाद, न्यूकाीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को देगी। यह किसी विदेशी खिलाड़ी को दी जाने वाली सबसे का्यादा अधिक रिटेंशन क़ीमत है। 2018 में सनराइकार्स ने केन को तीन करोड़ रूपये में $खरीदा था। 2018 में $खरीदे जाने से पहले सनराइकार्स ने केन को 2015 में 60 लाख रुपए में $खरीदा था और अगले तीन सीकान में यही कीमत दी थी। 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने त्रिनिदाद के एक अनजाने मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण को $खरीदा था। इस खिलाड़ी ने 2011 में चैंपियंस लीग टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी क़ीमत 5.23 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App