कैहरियां चौक में जाम ने खूब छुड़वाए पसीने

चौक पर बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों ने बढ़ाई दिक्कतें, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें

सुनील दत्त-जवाली
पुलिस थाना जवाली के अधीन राजा का तालाब-नगरोटा सूरियां मार्ग पर कैहरियां चौक में जाम लगना आम बात हो गई है। कैहरियां चौक पर न तो यलो लाइन लगाई गई है और न ही बेतरतीब वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है। कैहरियां चौक पर हर समय एक ही टाइम पर तीन-चार बसें आड़े-तिरछी खड़ी हो जाती हैं और ऊपर से लोग अपने वाहनों को भी सड़क किनारे ही आड़े-तिरछी खड़े करके चलते बनते हैं, जिस कारण अकसर ही लंबा जाम लग जाता है। कैहरियां चौक से नगरोटा सूरियां की तरफ, बस अड्डा जवाली की तरफ, गुगलाड़ा की तरफ तथा राजा का तालाब की तरफ को बसें आती-जाती हैं।

एक ही टाइम पर तीन.चार बसें कतारबद्ध खड़ी हो जाती हैंए वहीं लोगों के वाहन भी आड़े.तिरछे खड़े होते हैं, जो कि जाम तो लगाते ही हैंए साथ ही साथ राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बनते हैं। शुक्रवार करीब 4:15 बजे भी कैहरियां चौक पर बसों व निजी वाहनों के आड़े-तिरछे खड़ा होने के कारण लंबा जाम लग गया। चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम लगने के कारण वाहनों के हॉर्न ही सुनाई पड़ रहे थे। जाम में फंसे वाहन चालक पुलिस-प्रशासन को कोस रहे थे। हालांकि पुलिसकर्मी ने जाम को खुलवाने को जद्दोजहद की, लेकिन इसके बाद भी काफी समय के बाद जाम खुल पाया। बुद्धिजीवियों ने प्रशासन-पुलिस से मांग उठाई है कि कैहरियां चौक पर बसों के खड़ा होने के लिए यलो लाइन लगाई जाए तथा आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के चालान करने के अलावा कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस बारे में जिलाधीश कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कैहरियां चौक पर बसों को खड़ा करने के लिए यलो लाइन लगवाने हेतु निर्देश दिए जाएंगे। बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान करने बारे भी पुलिस को निर्देश दिया जाएगा।। (एचडीएम)