10 हजार मीटर दौड़ में कविता-पंकज प्रथम

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता-संगड़ाह
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की वार्षिक एथलेटिक मीट में लड़कों की 10 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पंकज, सौरभ व पंकज कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग की 10 हजार मीटर दौड़ में कविता, नेहा व प्रीति फस्र्ट सेकंड तथा थर्ड रहे। पांच हजार मीटर पुरुष दौड़ में रोहित, गोविंद व अंकित तथा महिला वर्ग में रंजना, शकुंतला व नीलम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में पंकज, अक्षय, लव कुमार तथा छात्रा वर्ग में ज्योतिका, शकुंतला व पूजा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय की वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ एसडीएम संगड़ाह डाक्टर विक्रम नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को शिक्षा में खेल के महत्त्व तथा खेलों में करियर पर जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य डाक्टर देवराज शर्मा सहित टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन बुधवार
को होगा।

आज सोलन में होंगे आयुष मंत्री
सोलन। आज सोलन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाक्टर राजीव सहजल प्रवास पर रहेंगे। डाक्टर सहजल आज प्रात: 11:00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

282 ने पास की शारीरिक दक्षता परीक्षा
सोलन। पुलिस ग्राउंड सोलन में मंगलवार को महिला पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा हेतु येाग्यता के आधार पर चयनित 1200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 902 अभ्यर्थी ही पहुंची। इस दौरान कुल अभ्यर्थी 282 ने ही शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App