बस स्टैंड का नींव पत्थर रखा; खरड़ में 6.57 करोड़ से होगा निर्माण, एक साथ खड़ी होंगी 20 बसें

By: Dec 3rd, 2021 12:06 am

मोहाली, खरड़, 2 दिसंबर (टीमं)

सीएम चन्नी जादूगर नहीं, जो रातोंरात पंजाब को बदल दें लेकिन बदलाव शुरू हो गया है और पंजाबियों को यह दिख भी रहा है। पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को खरड़ बस स्टैंड का नींवपत्थर रखते हुए यह बात कही। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार यहां बस पर चढ़कर भाषण दिया था। तब उन्होंने कहा था कि यहां एक दिन बस स्टैंड बनेगा। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो अब पूरा होने जा रहा है। 14 कनाल में बनने वाले इस बस स्टैंड पर 6 करोड़ 57 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 34 दुकानें होगी।

इसके साथ-साथ 20 बसें एक साथ खड़ी हो सकेंगी। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि आगामी मार्च तक बस स्टैंड का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में कैप्टन सरकार के दौरान यहां पर बस स्टैंड का नींवपत्थर रखा गया था। अभी तक इसके न बनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन जिम्मेदार हैं। वह साढ़े चार साल तक सत्ता में रहते हुए भाजपा व शिअद के लिए काम करते रहे। मंत्री ने कहा कि अभी तो दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ही भाजपा में शामिल हुए हैं, कुछ दिनों बाद शिअद भी शामिल होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App