पंजाब में बिगड़ी कानून व्यवस्था, शिअद के आरोप, सीएम कर रहे पावर का दुरुपयोग

By: Dec 1st, 2021 12:07 am

मोहाली, 30 नवंबर (नीलम ठाकुर)

शिरोमणि अकाली दल खरड़ मुख्यालय रंजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रेस वार्ता की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा और विधायक एनके शर्मा मौजूद रहे। प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि आज के समय में पंजाब में कानून.व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब के मुख्यमंत्री के खरड़ विधानसभा क्षेत्र में देखा जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री, उनके भाई और भतीजे मनप्रीत मन्ना ने अपनी गुंडागर्दी से खरड़ के पार्षदों का अपहरण कर लिया था और कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्षदों पर तरह-तरह के लालच, धमकी और दबाव बना रहे थे।

शिरोमणि अकाली दल और बसपा के संयुक्त उम्मीदवार रंजीत सिंह गिल ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे क्षेत्र के पार्षदों को डराने-धमकाने के लिए अकाली दल पार्टी और निर्दलीय पार्षदों के साथ छेड़छाड़ कर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा कि चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से पहले खरड़ विधानसभा क्षेत्र में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था। राणा गिल ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की तो अकाली दल सड़कों पर उतरकर आवाज उठाएगा। इस मौके पर शिअद दल और बसपा की पूरी लीडरशिप हाजिर थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App