ओमिक्रॉन पर लोगों को किया जागरूक

ग्लोबल डिवेलपमेंट के हैल्थ कार्यकताओं ने गांव-गांव जाकर दी जानकारी

आरुणि पाठक-नालागढ़
ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इंस्टीच्यूट फॉर ग्लोबल डिवेलपमेंट की हैल्थ कार्यकर्ताओं की टीम ने लोगों को कोविड टीकाकरण केंद्रों, गांवों और स्लम में जाकर जागरूक कर रहे है। संस्था की कार्यकर्ता श्वेता शर्मा, पिंकी वर्मा, रीना, रंजना, खुशबू व परमजीत लोगों को पहले की तरह नियम बनाए रखने के लिए आग्रह कर रहे हैं कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें और भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाए, हाथों को साबुन से धोते रहे, बेशक आपको कोविड की दोनों डोज लग गई हों। सभी को अभी भी सावधानी बरतनी चाहिए।

परियोजना अधिकारी बलजिंद्र सिंह ने कहा कि बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है, तभी हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने लोगो को वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया। संस्था का नि:शुल्क कोविड टीकाकरण केंद्र, न्यू टाउन में पिछले छह माह से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जहां अब तक पचास हजार से अधिक लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है और निरंतर जब तक वैक्सीनशन कैंपेन सरकार की ओर से चलाया जा रहा है, उनकी संस्था भी अपना पूरा सहयोग देती रहेगी।(एचडीएम)