नौ फीसदी घटी मारूति की बिक्री

By: Dec 2nd, 2021 12:06 am

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इस वर्ष नवंबर में 139184 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेचे गये 153223 वाहनों की तुलना में नौ फीसदी कम है।

कंपनी ने आज यहां बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि नवंबर, 2021 में उसने घरेलू बाजार में 113017 वाहनों की बिक्री की है, जबकि दूसरी कंपनियों को ओईएम के तौर पर 4774 वाहन बेचे गए हैं। इस दौरान 21939 वाहन निर्यात भी किए गए हैं। इस तरह से कंपनी ने कुल मिलाकर 139184 वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी के हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष नवंबर में 3181 वाहन बिके थे जबकि इस वर्ष नवंबर में यह संख्या 3291 पर पहुंच गई। इसको छोड़कर कंपनी के सभी वाहनों की बिक्री में कमी आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App