Medicines: 49 दवाओं की कीमतों में संशोधन, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने किया फेरबदल

By: Dec 2nd, 2021 12:07 am

विपिन शर्मा — बीबीएन

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 49 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है। इनमें से 47 दवाओं की खुदरा कीमतें और दो दवाओं की अधिकतम कीमतें तय की गई हंै। इनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव, आर्थराइटिस, दर्द निवारक, हृदय रोगों के उपचार व संक्रमण के उपचार की दवाओं सहित अन्य दवाएं शामिल हैं। दवा नियामक ने कीमतों में यह संशोधन औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश-2013 के तहत किया है। एनपीपीए द्वारा उपनिदेशक पी दास के हवाले से जारी अधिसूचना में 49 अनुसूचित दवाओं की कीमतों में फेरबदल किया गया हैं। इनमें से कुछ दवाओं की खुदरा कीमतें तय की गई हैं, जबकि कुछ की कीमतों में कटौती की गई है।

बतातें चलें कि एनपीपीए औषधि आदेश (डीपीसीओ) 2013 के तहत अनुसूची एक में शामिल आवश्यक दवाओं का अधिकतम मूल्य तय करता है, जो दवाएं मूल्य नियंत्रण के तहत नहीं आती हैं, उसके निर्माताओं को सालाना 10 फीसदी खुदरा मूल्य बढ़ाने की अनुमति है। उल्लेखनीय है कि नियामक ने जिन औषधियों के खुदरा मूल्य तय किए हैं या कीमतों में संशोधन किया है, उनका विनिर्माण एवं विपणन विंडलास बायोटेक, मैनकाइंड फार्मा, हेमा लेबोरेटरीज, पैनेसिया बायोटेक, एक्मे लाइफटेक एलएलपी, प्योर एंड क्योर हैल्थकेयर प्रा, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, माइक्रो लैब्स लिमिटेड, एरिस लाइफ साइंसेज लिमिटेड सहित अन्य कंपनियां प्रमुख तौर पर कर रही हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जहां प्रत्येक फुटकर विक्रेता को कीमत सूची अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए परिसर में उचित स्थान पर प्रदर्शित करनी होगी, वहीं विनिर्माता को भी हिदायत दी गई है कि वे तय की गई कीमत से ज्यादा नहीं वसूल सकते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App