नालागढ़ स्त्री सभा ने बांटे 300 स्वेटर

By: Dec 8th, 2021 12:45 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
स्त्री सभा नालागढ़ द्वारा स्कूली छात्राओं को 300 स्वेटर बांटे गए। इनमें से 150 स्वेटर प्राइमरी स्कूल छात्रा नालागढ़ तथा 150 स्वेटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बघेरी में वितरित किए गए। इस अवसर पर सभा की सचिव रजनी नैयर, कोषाध्यक्ष प्रमोद, सुमति सिंगल, पंकज वशिष्ठ, किरण जैन, शकुंतला पटियाल एवं इंदू वैद्य उपस्थित रही। सभा की अध्यक्षा कृष्णा बंसल ने बताया सर्दी के मौसम में स्वेटर विद्यार्थियों के लिए एक जरूरत बन जाती है, इसलिए स्त्री सभा हर वर्ष विद्यार्थियों में स्वेटर और जूते बांटने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सभा पिछले 8 वर्षों से सर्दी के मौसम में स्कूली बच्चों तथा अन्य जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र बांटने का कार्य कर रही है। करीब दो सप्ताह पूर्व भी सभा द्वारा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कंबल भी बांटे गए थे।

उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य सभी लड़कियों की हर संभव सहायता करना, महिला उत्पीडऩ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना, बालिकाओं की मदद एवं अस्पतालों में मरीजों की सहायता करना है। कोरोना महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा कई दिन तक मरीजों को सांध्य नाश्ते का प्रबंध किया गया था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं की सोच है कि महिला शक्ति कुछ भी कर सकती है और महिलाओं ने अपनी जि मेवारी को सुनिश्चित बनाने और समाजसेवा करने के उद्देश्य से इस नालागढ़ स्त्री सभा का गठन किया है। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से आह्वान किया कि यदि उनका उत्पीडऩ हो रहा है, तो सभा को सूचित करें, वहीं कोई गरीब कन्या जो पढ़ाई करना चाहती है या उनके विवाह के लिए धन की दिक्कत आ रही है तो सभा को बताएं, सभा उनकी हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़ स्त्री सभा हर प्रकार के सामाजिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित बनाया, ताकि समाजसेवा हो सके और जरूरतमंदों की मदद
हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App