कोलाज मेकिंग में नमन-अनन्या फर्स्ट, जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में जीजीडीएसडी कालेज के छात्र चमके

By: Dec 3rd, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 2 दिसंबर (ब्यूरो)

गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज, सेक्टर 32, चंडीगढ़ ने यहां सेक्टर 46 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कालेज परिसर में संपन्न हुए ‘पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021Ó में लगातार सातवें वर्ष भी ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर अपना दबदबा बनाए रखा। कॉलेज की छात्राओं और छात्रों ने जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में असाधारण प्रतिभा और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कालेज की बीकॉम (फाइनल वर्ष) की छात्रा नमन संगर और बीकॉम (पहला वर्ष) की छात्रा अनन्या पुरी ने कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

इसके अलावा छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, कविता लेखन, अंग्रेजी हस्तलेखन, विरासत प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, भाषण, पंजाबी और हिंदी हस्तलेखन प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार प्राप्त करके अकादमिक कौशल का प्रदर्शन किया। कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने प्रतिभागियों द्वारा इस ‘पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021Ó प्रदर्शित अनुकरणीय प्रदर्शन की बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज के उद्देश्य को दर्शाता है, जो छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है। डॉ. अजय शर्मा ने इस फेस्टिवल को लेकर बहुत कम समय के अंतराल पर छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार करने को अपने स्टाफ टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सांस्कृतिक और पाठ्योत्तर गतिविधियों के महत्त्व पर भी जोर दिया और जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने वाले विजेताओं का मनोबल बढ़ाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App