शीतलहर से कांपा नौहराधार

By: Dec 3rd, 2021 12:55 am

दो दिन बादल छाने से बढ़ा ठंड का प्रकोप, सर्द हवाएं चलने से छूटी कंपकंपी
निजी संवाददाता-नौहराधार
जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिनों से ठंड का अत्याधिक प्रकोप बढ़ गया है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। नौहराधार में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। दिसंबर महीना आते ही शुरुआती दिन में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने के संकेत दे दिए हैं। लगातार दो दिनों से सुबह से लेकर शाम तक सूर्य बादलों के पीछे छिपा रहा। ठंडी हवाओं के साथ ठंडक काफी बढ़ चुकी है। इसके साथ ही सर्द मौसम की जबरदस्त शुरुआत हो गई है। बता दें कि करीब दो माह से बारिश नहीं हुई है, जिससे शुष्क ठंड होने के कारण अधिकतर लोग जुकाम-खांसी की गिरफ्त में आ गए हैं।

वहीं, बिना बारिश से किसानों-बागबानों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं, मगर अब लग रहा है कि जल्द ही बारिश व बर्फबारी हो जाएगी। बहरहाल अत्याधिक ठंड के चलते लोगों ने सर्द मौसम की मार से बचने के लिए गर्म कपड़े ओढ़ लिए हैं। लोग एक-दूसरे से आज ठंड अधिक होने का भी जिक्र करते रहे। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिनों के भीतर क्षेत्र में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके चलते आने वाले समय में तापमान में अभी ओर गिरावट आएगी। नौहराधार में गुरुवार को ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों, हीटर व आग का सहारा लेना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App