OMICRON: हिंदोस्तान के सभी हवाई अड्डों पर जांच बढ़ी, 11 देश अतिसंवेदनशील घोषित

By: Dec 2nd, 2021 2:20 pm

नई दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दुनियाभर में बढ़ते खतरे को देखते हुए 11 देशों को जोखिम वाले श्रेणी में रखा है और वहां से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर कड़ी जांच की जा रही है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कहा कि सरकार ने 11 देशों को जोखिम वाले श्रेणी में रखा है जिनमें यूरोप के सारे देश, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, ब्राजील, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजऱायल शामिल हैं। इन देशों से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर कड़ी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वंदेभारत मिशन के तहत विभिन्न देशों से भारत सरकार ने एक करोड़ 83 लाख से ज्यादा भारतीय आए और यहां फंसे हुए यात्री स्वदेश वापस गए। श्री सिंधिया ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पहली बार विदेश जाने वाले यात्रियों के संबंध में फिलहाल कोई योजना नहीं बनायी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App