रिवाल्सर में एक सीवरेज लाइन, टेंशन हजार

By: Dec 2nd, 2021 12:55 am

सीवरेज की खुदाई से झील परिक्रमा सड़क की हालत दयनीय
लक्ष्मी दत्त शर्मा-रिवालसर
नगर पंचायत रिवालसर में गत कई महीनों से सीवेरज लाइन बिछाने के लिए चल रहा खुदाई का कार्य लोगों के लिए आफत का सबब बन गया है। खुदाई के कारण झील परिक्रमा सड़क मार्ग पूरी तरह से उखड़ गया है। पक्की सड़क अब कच्ची में तबदील हो चुकी है तथा दयनीय हालत में है। टूटी सड़क पर दिनभर गाडिय़ां दौडऩे के दौरान उडऩे वाली धूल स्थानीय लोगों, राहगीरों व यहां के दुकानदारों के लिय परेशानी बन गई है। धूल मिट्टी के कण लोंगों को बीमार कर रहे हंै। दुकानदार सुबह से शाम तक धूल से बचने के लिए पानी फेंकते देखे जा सकते हैं। हालात यह है कि कहीं गहरे गड्ढे हैं तो कहीं सड़क से काफ ी ऊपर तक सीवरेज के चैंबर निकले हुए हैं।

दोपहिया वाहन चालक इससे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, तो चार पहिया वाहनों को भी इस टूटी सड़क से नुकसान हो रहा है। वहीं सीवरेज के कार्य की धीमी रफ्तार को देख कर सड़क मार्ग के फि लहाल पक्का होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रिवालसर झील परिक्रमा सड़क मार्ग का तुरंत पक्का होना पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत जरूरी है। उधर, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल रिवालसर पीसी वर्मा का कहना है कि झील परिक्रमा सड़क मार्ग पर सीवरेज पाइप बिछाने का कार्य प्रगति पर है तथा शेष बचा कार्य जल्द पूरा लिया जाएगा। वहीं नगर पंचायत के कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा का कहना है कि सीवरेज लाइन के कनेक्शन का कार्य पूरा होते ही मार्ग को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App