हमारे हिस्से नाममात्र पदोन्नति

By: Dec 5th, 2021 12:01 am

टीजीटी कला संघ में रोष; कहा, नौ फीसदी शिक्षक ही बने हैडमास्टर

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

लंबे इंतजार के बाद आखिर शिक्षा विभाग ने टीजीटी और प्रोमोटी प्रवक्ता वर्ग से हैडमास्टर पदोन्नति सूची जारी कर दी। कुल 277 शिक्षकों को हैडमास्टर बनाया गया है जिसमें 183 प्रोमोटी प्रवक्ता, 50 टीजीटी नॉन -मेडिकल, 18 टीजीटी मेडिकल और 26 टीजीटी आट्र्स शिक्षक शामिल हैं । इस तरह हैडमास्टर पदोन्नति सूची में करीब 66 प्रतिशत पद प्रोमोटी प्रवक्ता को, 18 प्रतिशत पद टीजीटी मेडिकल को, सात प्रतिशत पद टीजीटी मेडिकल को और नौ प्रतिशत पद टीजीटी आट्र्स शिक्षकों को मिले हैं । इस तरह मात्र नौ प्रतिशत पदोन्नति मिलने पर टीजीटी कला संघ ने निराशा व रोष व्यक्त किया है । राजकीय टीजीटी कला संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि टीजीटी कला शिक्षकों को नाममात्र पदोन्नति मिल रही है और प्रदेश के टीजीटी कला शिक्षक प्रवक्ता और हैडमास्टर पदोन्नति दोनों सूचियों में सबसे कम प्रोमोट हो रहे हैं। जिसका मुख्य कारण कैडर संख्या के अनुपात में प्रोमोशन कोटा तय न होना है । वर्तमान में टीजीटी कला के 8297, टीजीटी नॉन-मेडिकल के 5115 पद, टीजीटी मेडिकल के 2906 पद स्वीकृत हैं । टीजीटी कैडर की कुल संख्या 16318 है जबकि प्रोमोटी प्रवक्ता की संख्या का अनुमान 4090 है । ऐसे में हैडमास्टर पद के लिए टीजीटी कला को कैडर संख्या अनुसार न्यूनतम 40 प्रतिशत पद मिलने ही चाहिए लेकिन हर बार दस प्रतिशत से कम पद प्रोमोशन में मिलने से संघ नाराज है। इस मामले में अगर शिक्षा विभाग ने उनके लिए न्यायप्रद कोटा न दिया तो संघ हाई कोर्ट का रुख करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App