मांगों को लेकर डटे पीसमील वर्कर

चौथे दिन भी हड़ताल जारी,सरकार-निगम प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ के एचआरटीसी के पीसमील कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन में प्रवेश कर गई है। कर्मचारियों ने सरकार व निगम के उच्च अधिकारियों के प्रति नारेबाजी कर रोष जताया। बताया जाता है कि हड़ताल से अब रूट प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। सभी कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर पीस मील वर्कर यूनियन के प्रधान परमदत शर्मा, उपप्रधान अमन दीप, देवेंद्र, बेअंत, पंकज, विजय, ताराचंद, कुलदीप, राकेश, मनोहर, अमरेंद्र आदि शामिल रहे।

एचआरटीसी के चालक यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने अब हालात यह है कि निगम के चालक बिना रिपेयर के बस को रूट पर ले जाने के मजबूर है। उन्होंने सरकार से मागं की है कि पीस मील कर्मचारियों की मांगो को पूरा करें। जिससे निगम की कार्यसाला सुचारू रुप से चल सके। उन्हंोंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इनकी मांगों को नहीं मानती है तो उन्हें भी मजबूर हो पीस मील के समर्थन में धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी निगम के उच्च अधिकारियों की होगी। पीसमील कर्मचारी मंच ने दो टूक शब्दों मे कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही की गई तब तक टूल डाउन हड़ताल जारी रहेगी।