चकलू में पैसे देकर पानी खरीद रहे लोग

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

15 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप, पानी को इधर-उधर भटक रहे ग्रामीण
दीपक शर्मा-चंबा
चकलू पंचायत में पिछले पंद्रह दिनों से पेयजल संकट गहराने से ग्रामीणों की प्यास बेकाबू होकर रह गई है। चकलू में पिछले पंद्रह दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यह खुलासा पेयजल समस्या के हल की मांग को लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने किया। चकलू पंचायत के प्रधान हंसराज, पंचायत समिति सदस्य यशपाल, वार्ड सदस्य मोनिका, राकेश, शमशेर सिंह, मान सिंह, देशराज, राकेश, जोगिंद्र, रजनीश व तेज सिंह ने बताया कि पंचायत में सात वार्ड हैं। इन वार्ड की आबादी लगभग छह हजार हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 35 परिवार दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले 15 दिन से तो पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। कई लोग पैसे देकर भी पानी खरीद रहे हैं।

पंचायत स्तर पर जल शक्ति विभाग के माध्यम से अन्य जगहों से गाडिय़ों में पानी भरकर लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत में ऐसा कोई स्रोत भी नहीं हैं जहां से ग्रामीण पानी भर कर ला सके। सभी पेयजल स्रोत सूख चुके हैं। पानी के बिना रसोई चलाना मुश्किल हो गई है। इसके साथ पशुओं को पिलाने व अन्य कामों के लिए भी पानी की जरूरत होती है। हालांकि चमेरा चरण-एक बांध से उठाऊ पेयजल योजन के तहत पानी लिफ्ट करके प्रभावित पंचायतों के कुछ गांव को वितरित किया गया है, लेकिन आजकल बांध में सिल्ट सफाई का कार्य किया जा रहा है। चकलू पंचायत के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजल समस्या के स्थायी हल हेतु कोई कारगर योजना की मांग की है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App