चूड़धार यात्रा पर रोक के बाद भी लोग रवाना

निजी संवाददाता-नौहराधार
प्रसिद्ध तीर्थस्थल चूड़धार यात्रा पर प्रशासन की ओर से आगामी 15 अप्रैल तक पूर्णतय: रोक लगा दी गई है, मगर पर्यटकों का रोक के बावजूद चूड़धार के लिए जाना नहीं रुक रहा है। लोग माईनस डिग्री सेल्सियस के बीच चूड़धार यात्रा पर निकल रहे हैं। रविवार को एक दर्जन श्रद्धालु नौहराधार होते हुए चूड़धार निकले हैं। बता दें कि दिसंबर से लेकर मार्च तक चूड़धार में 10 से 12 फुट बर्फ गिरती है जिसके कारण चूड़धार जाने वाले सभी रास्ते बंद हो जाते हैं। चूड़धार में भारी बर्फबारी होने के कारण प्रशासन द्वारा हर वर्ष 30 नवंबर से यात्रा पर रोक लगा दी जाती है। आजकल यहां पर ठहरने की भी कोई व्यवस्था नहीं होती है। चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्य 30 नवंबर के बाद करीब छह महीने के लिए अपने-अपने घर चले गए हैं, मगर प्रशासनिक रोक के बावजूद भी कई बार श्रद्धालु चूड़धार यात्रा पर निकल रहे हैं।

नतीजतन कई श्रद्धालु बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं, जिसके कारण पुलिस व प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के अनुसार कोई भी श्रद्धालु अब यात्रा पर न जाए, क्योंकि अब चूड़धार में भारी बर्फबारी हो चुकी है। चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने कहा कि इन दिनों चूड़धार में भारी बर्फबारी होती है तथा अब रास्ते बंद हो चुके हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह प्रशासन की अनुमति के बिना चूड़धार न जाएं। उन्होंने कहा कि चूड़धार में न तो ठहरने की व्यवस्था है न ही खाने-पीने की कोई सुविधा है और मंदिर भी बंद है।